विद्युतचुम्बकीय तरंगों (रेडियो तरंगों) का संचरण [Propagation of Electromagnetic waves
(Radio Waves)]
- संचार (Communication) का अर्थ सूचना (information) के प्रेषण (transmission) से होता है। रेडियो तरंगों की सहायता से संचार में प्रेषी ऐन्टीना विद्युतचुम्बकीय तरंगें उत्सर्जित करता है। ये तरंगें अन्तरिक्ष (space) में चलकर ग्राही ऐन्टीना (receiving antenna) द्वारा ग्रहण होती हैं जहाँ पर प्रेषित सूचना का उपयोग किया जाता है।
विद्युतचुम्बकीय तरंगों के संचरण की विभिन्न विधियाँ (Different modes of propagation of electromagnetic waves)
- भू-पृष्ठीय तरंगें (Ground Waves)
- अन्तरिक्ष तरंगें (Space Waves)
- आकाशीय तरंगें (Sky Waves)
1. भू-पृष्ठीय तरंग संचरण (Ground or Surface Wave Propagation)
- रेडियो तरंगों के संचरण की इस विधि में रेडियो तरंगें ट्रांसमीटर से अभिग्राही (receiver) तक पृथ्वी के वक्रपृष्ठ के अनुदिश संचरित होती हैं। इस विधि में ऊर्जा ह्रास अधिक (high attenuation) होता है। इसी कारण यह विधि (mode) स्थानीय प्रसारण (local broadcast) के लिए ही उपयुक्त है। चूँकि इन तरंगों का ऊर्जा ह्रास आवृत्ति के बढ़ने पर तेजी से बढ़ता (rapidly increases) है। अतः इस विधि से 10 kHz से 30 kHz तक की निम्न आवृत्तियों (low frequencies) का ही संचरण (transmission) किया जाता है।
2. अन्तरिक्ष तरंग या क्षोभमण्डल तरंग संचरण (Space Wave or Tropospheric Wave Propagation)
- रेडियो तरंगों के संचरण की इस विधि में रेडियो तरंगें पृथ्वी की क्षोभमण्डल (troposphere) में पृथ्वी के पृष्ठ से 12 किमी की ऊँचाई पर ट्रांसमीटर ऐन्टीना से अभिग्राही ऐन्टीना तकं पहुँचती हैं। इस विधि से 30 मेगाह से अधिक आवृत्ति · वाली रेडियो तरंगें संचरित होती हैं।
- (i) टेलीविजन प्रसारण, राडार तथा उपग्रहीय दूरसंचार (satellite communication) अन्तरिक्ष तरंगों के कारण ही सम्भव है।
- (ii) यदि कोई ट्रांसमीटर ऐन्टीना h ऊँचाई से विद्युत चुम्बकीय तरंगें विकरित (radiate) करता है तो इन तरंगों की परास (range) d = 2hR जहाँ R पृथ्वी की त्रिज्या है।
3. आकाशीय तरंग संचरण (Sky Waves Propagation)
- रेडियो तरंगों के संचरण की इस विधि में रेडियो तरंगें पृथ्वी तल से 80 किमी ऊँचाई पर स्थित आयनित क्षेत्र, जिसे आयनमण्डल (ionsphere) कहते हैं, से परावर्तित होकर अभिग्राही ऐन्टीना तक पहुँचती हैं। यह आयनित क्षेत्र वहाँ अल्प दाब तथा सूर्य के तीव्र पराबैंगनी विकिरण (ultraviolet radiation) के कारण वायु के आयनन के कारण उत्पन्न होता है।
Electromagnetic waves (Radio Waves) in Hindi PDF
1.निम्नलिखित में से कौन सर्वोत्तम विद्युत का चालक है ?
- तांबा
- लोहा
- चांदी
- एल्युमिनियम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 3 }
2. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मात्रक है ?
- दूरी
- समय
- प्रकाश की तीव्रता
- प्रकाश का वेग
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1 }
3. पायरोमीटर का उपयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
- वायुमंडलीय दाब
- आद्रता
- उच्च ताप
- घनत्व
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 3 }
4. एक भारी नाभिक का हल्के नाभिकों मे टूटने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
- नाभिकीय संलयन
- नाभिकीय विखंडन
- रेडियोएक्टिवता
- इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
5. एक तालाब के तल पर रखा हुआ एक पत्थर उसके वास्तविक स्थान से उच्च बिन्दु पर रखा हुआ क्यों प्रतीत होता है ?
- प्रकाश के परावर्तन के कारण
- प्रकाश के अपवर्तन के कारण
- प्रकाश के विवर्तन के कारण
- प्रकाश के बिखराव के कारण
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
6. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में बदलने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
- डायनेमो
- ट्रांसफार्मर
- मोटर
- रेक्टिफायर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4 }
7. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके ?
- क्षैतिज से 60 डिग्री का कोण
- क्षैतिज से 45 डिग्री का कोण
- क्षैतिज से 15 डिग्री का कोण
- क्षैतिज से 30 डिग्री का कोण
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
8. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लोटने की घटना को कहते हे ?
- प्रकाश का अपवर्तन
- प्रकाश का परावर्तन
- प्रकाश का विवर्तन
- प्रकाश का प्रकीर्णन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 3 }
9. किस यंत्र के द्वारा वायुमंडलीय आद्रता की माप की जाती है ?
- हाइग्रोमीटर
- हाइड्रोमीटर
- मैनोमीटर
- ओडोमीटर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1 }
10. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
- नाभिकीय विखंडन
- नाभिकीय संलयन
- रेडियोएक्टिवता
- उपरोक्त सभी
Answer :- ????