Rajasthan Geography Handwritten Notes PDF in Hindi
1. वर्ष 2011 की जनगणना भारत की कौनसी जनगणना है?
(A) 12वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 18वीं
Click to show/hide
Answer :- B
2. जनगणना 2011 की संदर्भ तिथि है?
(A) 1 जनवरी, 2011
(B) 31 मार्च, 2011
(C) 1 मार्च, 2011
(D) 1 फरवरी, 2011
Click to show/hide
Answer :- C
3. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अलवर
Click to show/hide
Answer :- A
4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर प्रतिशत वाले जिलों का अवरोही क्रम है?
(A) बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर एवं श्रीगंगानगर
(B) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर एवं बाँसवाड़ा
(C) धौलपुर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर
(D) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ एवं धौलपुर
Click to show/hide
Answer :- B
5. गत 100 वर्षों (1901-2001) में राज्य के किन जिलों में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है?
(A) जालौर, सिरोही
(B) उदयपुर, बांसवाड़ा
(C) श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
(D) अलवर, भरतपुर
Click to show/hide
Answer :- C
6. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राज्य के जिलों का अवरोह क्रम है—
(A) जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर
(B) भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अलवर
(C) दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर
(D) भरतपुर, दौसा, करौली, अलवर
Click to show/hide
Answer :- A
7. राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है?
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Click to show/hide
Answer :- C
8. राज्य में सर्वाधिक साक्षरता वाले दो जिले हैं?
(A) जयपुर एवं कोटा
(B) जयपुर एवं अलवर
(C) कोटा एवं जयपुर
(D) कोटा एवं झुंझुनूं
Click to show/hide
Answer :- C
9. राज्य के वे जिले जिनकी लगभग आधी आबादी निरक्षर हैं?
(A) जालौर, सिरोही एवं प्रतापगढ़
(B) दूंगरपुर, उदयपुर एवं बांसवाड़ा
(C) जालौर, पाली एवं बाड़मेर
(D) झालावाड़, सिरोही एवं बाड़मेर
Click to show/hide
Answer :- A
10. राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले चार जिलों का – अवरोही क्रम है?
(A) जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, अलवर
(B) अलवर, कोटा, झुंझुनूं, सीकर
(C) कोटा, जयपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर
(D) सीकर, झुंझुनूं, कोटा, जयपुर
Answer :- ???
Rajasthan Geography Handwritten Notes PDF :- Click Here
************
{PDF} Rajasthan Gk Questions in Hindi | Click Here |
{PDF} Rajasthan Gk Questions in English | Click Here |
{ *All PDF* } Rajasthan Gk (राजस्थान सामान्य ज्ञान) Notes PDF | Click Here |
- राजस्थान की स्थापना = 30 मार्च 1949
- राजस्थान का अर्थ = राजाओं का स्थान
- राज्य की राजधानी = जयपुर
- राजस्थान का कुल क्षेत्रफल = 3,42,239 वर्ग किलोमीटर
- कुल जिलो की संख्या = 33
- राजस्थान की कुल जनसंख्या = 6,85,48,437 (2011 की जनगणना के अनुसार)
- लोकसभा सीटें = 25
- राज्यसभा सीटें = 10
- विधानसभा सीटें = 200
- राज्य के पहले मुख्यमंत्री = हीरालाल शास्त्री
- राज्य के प्रथम राज्यपाल = गुरुमुख निहाल सिंह
- राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री = अशोक गहलोत
- राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल = कालराज मिश्र
इनको भी जरुर Download करे :-
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !