[1000+] Environment Most Important Questions and Answers PDF in Hindi
नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप ? उम्मीद है कि आप सभी की Study बहुत अच्छी चल रही होगी !
दोस्तो आज की हमारी पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है , क्योंकि यह पोस्ट पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से संबंधित है ! दोस्तो जैसा कि आप सभी को मालूम ही है कि Ecology and Environment आजकल सभी तरह की Competitive Exams में बहुत ज्यादा पूंछा जाने लगा है ! प्रत्येक Exams में Ecology and Environment से बहुत Questions आजकल पूंछे जाने लगे हैं ! तो आज की हमारी पोस्ट में हमने Ecology and Environment से संबंधित वो सभी Questions को कवर करने की कोशिश की है जो परीक्षा की द्रष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और जो पिछले Year के Exams में पूछे गये हैं और बार – बार Exams में आते हैं ! ये सभी Question and Answer CTET, UPTET, MPTET and Other State TET व अन्य सभी Competitive Exams हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण हैं !
Environment Most Important Questions and Answers PDF in Hindi
1. पादप सूर्य के प्रकाश को उपयोग करते हैं।
(अ) प्रकाशीयश्वसन के लिए
(ब) फोटोपेरिओदिस्म के लिए
(स) प्रकाशसंश्लेषण के लिए
(द) फोटोल्यसिस के लिए
Click to show/hide
2. जंतु जो दूसरे जंतुओं का भक्षण करते हैं।
(अ) शाकाहारी
(ब) मांसाहारी
(स) सर्वाहारी
(द) उपरोक्त कोई नहीं
Click to show/hide
3. पर्यावरण जैविक घटक हैं।
(अ) शैवाल
(ब) पेड़
(स) बैक्टीरिया
(द) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
4. पर्यावरण में तत्वों के चक्रीकरण को कहते हैं।
(अ) रासायनिक चक्र
(ब) जैवभूगर्भीय रासायनिक चक्र
(स) जैविक चक्र
(द) भूगर्भीय चक्र
Click to show/hide
5. आहार शृंखला में मनुष्य है।
(अ) उत्पादक
(ब) अपघटक
(स) उपभोक्ता
(द) उपरोक्त कोई नहीं
Click to show/hide
6. प्रदूषण को निम्न रूप में परिभाषित किया जा सकता है।
(अ) ऊर्जा का संरक्षण
(ब) अवांछित अथवा विषैले पदार्थों की उपस्थिति
(स) मिट्टी के ऊपरी परत का उजाड़ना
(द) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
7. ओज़ोन डे किस दिन मनाते हैं?
(अ) 30 जनवरी
(ब) 21 अप्रैल
(स) 16 सितम्बर
(द) 15 दिसम्बर
Click to show/hide
8. भोपाल त्रासदी किस गैस के कारण हुआ था?
(अ) कार्बन मोनोऑक्साइड
(ब) सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड
(स) एथैलआइसोसीनेट
(द) मिथएलआइसोसीनेट
Click to show/hide
9. किस पदार्थ से जल प्रदूषित होने पर मिनिमाता बीमारी होती है?
(अ) मिथएलआइसोसीनेट
(ब) क्रूड तेल
(स) मर्कुरिक क्लोराइड
(द) सिल्वर नाइट्रेट
Click to show/hide
10. जल का क्लोरिकरण किया जाता है।
(अ) गंध हटाने के लिए
(ब) घुलित खनिज का अबक्षेपण
(स) पैथोजन एवं कबक को मारने के लिए
(द) सलज बनाने के लिए
उत्तर ⇒ ??????
[1000+] Environment Most Important Questions and Answers PDF in Hindi
- Download PDF Part – 1
- Download PDF Part – 2
- Download PDF Part – 3
- Download PDF Part – 4
- Download PDF Part – 5
Environment Most Important Questions and Answers in Hindi
Q – विश्व पर्यावरण दिवस (Environment Day) किस तारीख को मनाया जाता है?
उत्तर ⇒ – विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है.
Q – पर्यावरण क्या है? (What is Environment?)
उत्तर ⇒ – पर्यावरण वह है जो हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें एवं अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है.
Q – वन संरक्षण अधिनियम कब बनाया गया था?
उत्तर ⇒ – वन संरक्षण अधिनियम साल 1980 में बनाया गया.
Q – पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बना?
उत्तर ⇒ – पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 में बनाया गया था.
Q – भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में पाया जाता है?
उत्तर ⇒ – भारत में सबसे अधिक वन मध्य प्रदेश में है.
Q – पृथ्वी में हमारे चारों ओर पाए जाने वाले भूमि, जल, वायु, पेड़-पौधों तथा जिव-जंतुओं के समूह को सामूहिक रूप से क्या कहा जाता है?
उत्तर ⇒ – पर्यावरण (Environment) कहा जाता है.
Q – ग्रीन (Green) पीस क्या है?
उत्तर ⇒ – पर्यावरण योजना
Q – भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहाँ स्थित है?
उत्तर ⇒ – भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र अहमदाबाद (गुजरात) में स्थित है.
Q – पर्यावरण के लिए कौन सा खतरा है?
उत्तर ⇒ – तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या पर्यावरण के लिए खतरा है.
Q – किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है?
उत्तर ⇒ – यूकेलिप्टस (Eucalyptus) को
Q – पर्यावरण (Environment) का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?
उत्तर ⇒ – ओजोन परत को पर्यावरण का रक्षा कवच कहा जाता है.
Q – विश्व पर्यावरण (Environment) संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर ⇒ – 26 नवम्बर को
Q – पर्यावरण (Environment) की सुरक्षा के मौलिक कर्तव्य का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है? और इस संविधान को किस संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है?
उत्तर ⇒ – अनुच्छेद 51a 42 वे संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया है.
Q – भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (BSI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर ⇒ – कोलकाता (Kolkata) में
Q – Peroxyacetyl नाइट्रेट (PAN) क्या है?
उत्तर ⇒ – वायु प्रदूषक
इनको भी जरुर Download करे :-
- Gk Notes PDF
- General Knowledge PDF
- General Science PDF
- Current Affiars PDF
- Maths & Reasoning PDF
- E-Book PDF
- One Liner Gk Questions PDF
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !