kiran one liner gk in hindi pdf download
26 . कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है
– माइट्रोकांड्रिया को
- कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
– शलाइडेन व श्वान ने
28 . एटीपी का निर्माण कहां होता है
– माइट्रोकांड्रिया में
29 . हाइड्रोफोबिया रोग किसके द्वारा होता है
– विषाणु द्वारा
30 . सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाला पक्षी कौन है
– ऑस्ट्रिच
31 . चमगादड़ किस वर्ग का प्राणी है
– मेमेलिया
32 . एथलीट फुट बीमारी होती है
– फफूंद से
33 . रुधिर परिसंचरण तंत्र की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक हैं
– विलियम हार्वे
- दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ।
उत्तर – कलकत्ता
- लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।
उत्तर – परिवार कल्याण से
- कंटूर रेखा दर्शाती है ।
उत्तर – समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से
- कावेरी नदी बहती है ।
उत्तर – दक्षिण में
- महाभारत के रचयिता कौन हैं ।
उत्तर – वेदव्यास
- श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।
उत्तर – सिंहली
- होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?
उत्तर – जौ
- गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।
उत्तर – जिला परिषद को
- ‘खुदाई खिदमतगार’ की स्थापना किसने की ?
उत्तर – खान अब्दुल गफ्फार खान ने
- गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।
उत्तर – इलाहबाद में
- हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।
उत्तर – हिमाद्रि
- बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर – सिद्धार्थ
- भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।
उत्तर – 7500 की. मी.
- मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?
उत्तर – सेल्युकस का
- कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?
उत्तर – केरल
- उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?
उत्तर – क्षिप्रा
- दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?
उत्तर – 1985 ई. में