क्या है माइक्रोसॉफ्ट विंडोज – What is Microsoft Windows
- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface) भी कहते हैं आपको बता दे की विंडोज की खोज से पहले करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस (Character User Interface) यानी MS-DOS पर ही काम होता था। विंडोज की खोज के बाद कंप्यूटर पर माउस और कीबोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर को आदेश देना आसान होने लगा पहले यह आदेश केवल लिख कर ही दिए जा सकते थे जिसे हम CUI के नाम से बुला रहे हैं और Windows के द्वारा GUI आने के बाद काम करने में आसानी होने लगी।
आसान भाषा में समझे तो –
- इसके ऊपर हम बहुत से सॉफ्टवेयर भी चला सकते हैं। हम इसे ऐसे भी समझ सकते हैं जैसे घर की खिड़की (विंडो) के माध्यम से हम घर के अंदर झाँक सकते हैं इसी तरह से विंडो के माध्यम से हम कंप्यूटर में झांक सकते हैं यानी हम अपना कार्य कंप्यूटर से करवा सकते हैं।
types of windows in hindi
- Windows 1.0
2 Windows 2.0
3 Windows 3.0
4 Windows 95
5 Windows 98
6 Windows ME – Millennium Edition
7 Windows NT 31. – 4.0 (1993 से 1996 तक)
8 Windows 2000
9 Windows XP
10 Windows Vista
11 Windows 7
12 Windows 8
13 Windows 10
Microsoft Window Kya hai Hindi
************
इनको भी जरुर Download करे :-
Gk Notes PDF |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Maths & Reasoning PDF |
E-Book PDF |
Top 100 Gk Questions PDF |
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !