कंप्यूटर मेमोरी क्या है?(What is Computer Memory?)
- आप सभी को पता है कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, और अपना सारा कार्य डिजिटल तकनिकी से करती है। डिजिटल से तातपर्य बाईनेरी डिजिट (Binary Digit) से है। बाईनेरी डिजिट को ० व १ से प्रदर्शित किया जाता है। कंप्यूटर में आकड़े और सन्देश भी बाईनेरी डिजिट की मदद से संगृहीत किये जाते है।
- मेमोरी कंप्यूटर का वह भाग(Part) होता है जो डाटा (आकड़ो , फाइल) को स्टोर करने के उपयोग में आती है।
मेमोरी का वर्गीकरण(Classification of Memory )
- कंप्यूटर की मेमोरी को दो भागो में वर्गीकृत किया गया है।
- प्राइमरी मेमोरी-
- सेकेंडरी मेमोरी –
1- प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory ):-
- कम्यूटर के प्राइमरी मेमोरी को इंटरनल या मुख्य (Main) मेमोरी भी कहा जाता है क्योंकि सी पी यू द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे डाटा या प्रोग्राम प्राइमरी मेमोरी में संचित होते है। सी पी यू द्वारा क्रियान्वित के बाद प्राथमिक मेमोरी में स्टोर डाटा को हटाकर नए डाटा प्राथमिक मेमोरी में लोड हो जाते है। प्राइमरी मेमोरी बहुत ही तीब्र गति की होती है
2 – सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)
- इस मेमोरी को एक्सटर्नल (External) या सहायक (Auxiliary) मेमोरी भी कहते है। यह मेमोरी प्राइमरी मेमोरी से सस्ती होती है। इस मेमोरी में स्टोर सूचना कंप्यूटर के बंद होने के बाद नष्ट नहीं होता है यह डाटा को स्थाई रूप से स्टोर करता है इसलिए इसे स्थाई मेमोरी भी कहते है। सेकेंडरी मेमोरी में डाटा स्टोरेज क्षमता प्राथमिक मेमोरी की तुलना में बहुत अधिक होता है।
- सेकेंडरी मेमोरी कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार की होती है। जिसके बारे में निचे दिया गया है।
computer memory pdf in hindi
************
इनको भी जरुर Download करे :-
Gk Notes PDF |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Maths & Reasoning PDF |
E-Book PDF |
Top 100 Gk Questions PDF |
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !