Classification Reasoning Notes PDF Download
वर्गीकरण ( Classification )
- वर्गीकरण-वर्गीकरण का अर्थ है वर्ग बनाना या समूह बनाना, अर्थात् इस अध्याय के अन्तर्गत दिए गए प्रश्न में चार विकल्प होते है जिनमें से तीन एक समान समूह या वर्ग बनाते है जो विकल्प उस समूह या वर्ग में नहीं आता वही हमारा उत्तर होता है। प्रश्नों को हल करने के लिए सामान्य ज्ञान के साथ कुछ विशेष नियमों का ज्ञान होना भी आवश्यक जिनका संक्षिप्त विवरण अग्रांकित है !
महत्वपूर्ण नियम
- नियम 1- शरीर के अंगो से संबंधित-यदि दिए गए प्रश्न में शरीर के अंगो के नाम हो तो निम्न आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है (अ) ज्ञानेन्द्रियों के आधार पर (आँख, कान, नाक, जीभ तथा त्वचा)
(ब) अन्तः व बाह्य अंग के आधार पर
(स) शरीर में उपलब्धता के आधार पर
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आँख (b) कान
(c) पैर (d) त्वचा
Click to show/hide
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आँख (b) कान
(c) पैर (d) फेफड़े
Click to show/hide
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आँख (b) कान
(c) वृक्क (d) हृदय
Click to show/hide
नियम 2 जल से संबंधित- यदि दिए गए प्रश्न में जल से संबंधित क्षेत्र हो तो पानी की स्थिरता या गति के आधार पर अथवा पानी की विशालता के आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) नदी (b) तालाब
(c) कुआँ (d) झील
Click to show/hide
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) नहर (b) तालाब
(c) सोता (d) नाला
Click to show/hide
Ex:- (a) नदी (b) नाला
(c) तालाब (d) समुद्र
Click to show/hide
नियम 3 सब्जी से संबंधित- यदि दिए गए प्रश्न में सब्जियों के नाम हो तो
जमीन के अंदर या बाहर उगने का नियम अथवा सब्जी पौधे के किस रूप ___ में आती है इस आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) शलजम (b) चुकंदर
(c) आलू (d) टमाटर
Click to show/hide
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आलू (b) टमाटर
(c) भिंडी (d) बैंगन
Click to show/hide
आलू को छोड़कर अन्य सभी जमीन के बाहर उगते है।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) अदरक (b) प्याज
(c) लौकी (d) टमाटर
Click to show/hide
classification reasoning online test
नियम 4 महीनों से संबंधित- यदि दिए गए प्रश्न में महीनों के नाम होतो दिनों के आधार पर अथवा सम या विषम महीने के आधार पर उत्तर दिया जाता है।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) जनवरी (b) जुलाई
(c) अगस्त (d) फरवरी
Click to show/hide
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) जनवरी (b) मार्च
(c) सितंबर (d) अप्रैल
Click to show/hide
नियम 5 यदि दिए गए विकल्पों में नाम दिये जाते है तो स्त्रीलिंग अथवा पुल्लिंग के आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है किंतु यदि नाम में विशेष तथ्य हो तो उसके आधार पर उत्तर प्राप्त करना चाहिए।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) मोहन (b) सुरेश
(c) सीमा (d) राहुल
Click to show/hide
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) महात्मा गाँधी (b) इंदिरा गाँधी
(c) राजीव गाँधी (d) जवाहर लाल नेहरू
Click to show/hide
नियम 6 यदि दिए गए विकल्पों में संगीत यंत्रों के नाम दिए गए हो तो तार द्वारा ध्वनि उत्पन्न करने का नियम लगता है।
Ex:- (a) सितार (b) वीणा
(c) पियानो (d) गिटार
Click to show/hide
नियम 7 यदि दिए गए विकल्पों में हथियारों के नाम हो तो अस्त्र, शस्त्र के आधार पर उत्तर ज्ञात किया जाता है Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) बन्दूक (b) पिस्तौल
(c) तलवार (d) राईफल
Click to show/hide
नियम 8 यदि दिए गए विकल्पों में प्राणियों के नाम हो तो शाकाहारी/मांसाहारी, पालतू/जंगली, अण्डज/स्तनपायी आदि के आधार पर उत्तर ज्ञात करते है !
Ex:- (a) मगरमच्छ (b) घड़ियाल
(c) व्हेल (d) साँप
Click to show/hide
verbal and figure classification reasoning
***************