Class 9 Science Important MCQs In Hindi
41. निम्न में द्रव को चुनें :
( a ) जल
( b ) वाप्प
( c ) बर्फ
( d ) हवा
Answer – ( a )
42. हमारे आस – पास उपस्थित पदार्थ कितनी अवस्थाओं में होता है ?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) चार
Answer – ( c )
43. कणों के बीच आकर्षण बल किसमें सबसे अधिक होता है ?
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer – ( a )
44. अमोनियम क्लोराइड को गर्म करने पर क्या होता है ?
( a ) द्रवण
( b ) विघटन
( c ) ऊर्ध्वपातन
( d ) संघनन
Answer – ( c )
45. 470 ० K का मान सेल्सियस में होगा :
( a ) 20 ° C
( b ) 97 ° C
( c ) 197 ° C
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer – ( c )
46. किसी ठोस के इकाई द्रव्यमान को द्रव अवस्था में बदलने में बिना ताप बदले जितनी ऊष्मा लगती है , वह उस ठोस का कहलाता है
( a ) द्रवण ऊष्मा
( b ) वाष्पन ऊष्मा
( c ) वाष्पीकरण
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer – ( a )
47. निम्न में कौन पदार्थ सामान्य अवस्था नहीं है ?
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
Answer – ( d )
48. वायुमंडलीय दाब पर 1kg द्रव को उसके द्रवणांक पर गैसीय अवस्था में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा को क्या कहते हैं ?
( a ) दुवीकरण की कामा
( b ) वाष्पीकरण की ऊष्मा
( c ) द्रवीकरण को गुप्त कामा
( d ) वाष्पीकरण को गुप्त ऊष्मा
Answer – ( d )
49. निम्न में कौन पदार्थ नहीं है ?
( a ) बालू
( b ) हवा
( c ) बादल
( d ) सूर्य का प्रकाश
Answer – ( d )
50. पदार्थों के विसरण की दर के लिए कौन – सा क्रम सही है ?
( 4 ) ठोस < द्रव < गैस
( b ) गैस <द्रव < तोस
( c ) द्रव< ठोस< गैस
( d ) ठोस <गैस < दव
Answer – ( a )