Class 9 Science Important MCQs In Hindi
21 . तापमान बढ़ाने पर कोई ठोस पदार्थः
( a ) द्रव में परिवर्तित हो सकता है
( b ) , बिना द्रव में बदल सीधे गैसीय अवस्था में जा सकता है
( c ) अपरिवर्तित रह सकता है
( d ) उपर्युक्त सभी
Answer – ( d )
22. निम्न में किसका उर्ध्वपातन होता है
( a ) गंधक
( b ) आयोड
( c ) मैग्नीशियम
( d ) ब्रोमिन
Answer – ( b )
23. निम्नलिखित में कौन पदार्थ है ?
( a ) गंध
( b ) ठंडा
( c ) प्रेम
( d ) ठंडा पेय
Answer – ( d )
24. निम्नलिखित में कौन पदार्थ नहीं है ?
( a ) हवा
( b ) जल
( c ) स्नेह
( d ) भोजन
Answer – ( c )
25. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है ?
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer – ( c )
26. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है ?
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer – ( a )
27. निम्नलिखित में द्रव में कौन अनिश्चित है ?
( a ) घनत्त्व
( b ) आकार
( c ) आयतन
( d ) द्रव्यमान
Answer – ( b )
28 , बर्फ का एक टुकड़ा जल की सतह पर तैरता रहता है , क्योंकि
( a ) यह जल से भारी होता है
( b ) बर्फ और जल का घनत्य समान होता है
( c ) बर्फ जल से हल्की लगी है ।
( d ) बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है
Answer – ( c )
29. .शुष्क बर्फ क्या है ?
( a ) बर्फ का सूखा हुआ टुकड़ा
( b ) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
( c ) ठोस कार्बन डाइ सल्फाइड
( d ) ठोस एल्कोहल
Answer – ( b )
30. निम्नलिखित में कौन तरल पदार्थ नहीं है ?
( a ) जल
( b ) पारा
( c ) हवा
( d ) लोहा
Answer – ( d )
31. किसी पदार्थ के इकाई आयतन का द्रव्यमान को क्या कहते हैं ?
( a ) दाब
( b ) संपीड्यता
( c ) घनत्व
( d ) आकृति
Answer – ( c )
32. एक गिलास पानी में दो चम्मच चीनी मिलाने पर भी उसके जल के स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होता क्योंकि चीनी के कण :
( a ) वाष्पीकृत हो जाते हैं
( b ) जल के कणों के बीच व्यवस्थित हो जाते हैं
( c ) जल के कणों से जुड़ जाते हैं
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer – ( b )
33. निम्न में से किसमें आन्तराण्विक स्थान सर्वाधिक है ?
( a ) जल
( b ) हवा
( c ) मिट्टी
( d ) आग
Answer – ( b )
34. दाब के प्रभाव से पदार्थ का आयतन कम होने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
( a ) संपीड्यता
( b ) घनत्व
( c ) विसरण
( d ) संघनन
Answer – ( a )
35. निम्न में कौन सबसे अधिक संपीड्य है ?
( a ) हवा
( b ) जल
( c ) लकड़ी
( d ) लोहा
Answer – ( a )
( 36. जिस तापक्रम पर द्रव के वाष्य का दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है , उसे उस द्रव का ……..
( a ) हिमांक कहते हैं
( b ) क्वथनांक कहते हैं
( c ) गलनांक कहते हैं
( d ) वाष्पांक कहते हैं
Answer – ( b )
37. निम्नलिखित में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) स्थान घेरना
( b )द्रव्यमान होना
( c ) आयतन होना
( d ) नंगी आँखों से दिखाई नहीं देना
Answer – ( d )
38. किसी गैस का द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया क्या कहलाती है
( a ) संघनन
( b ) द्रवण
( c ) वाष्पन
( d ) उर्धुआपन
Answer – ( d )
39. 0 °C का मान केल्विन स्केल में होगाः
( a ) 250 K
( b ) 273 K
( c ) 293 K
( d ) 393 K
Answer – ( b )
40. निम्न में कौन ठोस नहीं है ।
( a ) मोम
( b ) गंधक
( c ) मैग्नीशियम
( d ) पारा
Answer – ( d )