डाटा निरूपण (Data Representation) क्या है ?
यूजर कंप्यूटर में जो भी डाटा या कमांड सपोर्ट करता है कंप्यूटर उनको प्राप्त करने के बाद आउटपुट देता है और यह आउटपुट आपको टेक्स्ट वीडियो ऑडियो या फोटो के रूप में मिलते हैं लेकिन कंप्यूटर डाटा निरूपण के लिए बाइनरी भाषा का प्रयोग करता है, बाइनरी भाषा या द्वयाधारी संख्या का प्रयोग मशीनी भाषा ( Machine language) में प्रोग्राम लिखने के लिये होता है मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 चूंकि कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 को ही समझता है और कंप्यूटर का सर्किट यानी परिपथ इन बायनरी कोड को पहचान लेता है और इसे विधुत संकेतो ( Electrical signals ) मे परिवर्तित कर लेता है
सभी डाटा और निर्देशों को पहले बायनरी भाषा में बदलना पड़ता है यानी डाटा को 0 और 1 के रुप में प्रस्तुत करना पड़ता है यह प्रक्रिया ही डाटा निरूपण (Data representation)कहलाती है
डेटा और इनफार्मेशन (सूचना) में क्या अंतर है?
Data सूचनाओं, तथ्य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है जो व्यवस्थित और अवव्यस्थित दोनों तरीको से इकठ्ठा किया जा जाता है जिसकाे Computer द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्त की जाती है, सामान्य तौर पर ये एंड यूजर के लिए अनुपयोगी ही होते है
Data को Computer द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्त की जाती है और ये जानकारी ही इनफार्मेशन (सुचना) कहते है, सूचना को दोबारा फिर से डाटा के रूप में कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किया जा सकता है-
बेसिक डाटा टाइप – Basic Data Type
- संख्यात्मक डाटा (Numeric Data)
- अक्षरात्मक डाटा (Alphabetic data)
- चिन्हात्मक डाटा (Alpha-numeric Data)
computer data notes pdf in hindi
************
इनको भी जरुर Download करे :-
Gk Notes PDF |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Maths & Reasoning PDF |
E-Book PDF |
Top 100 Gk Questions PDF |
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !