Chemical Equations and Chemical Bonding Notes PDF in Hindi
class 11 chemistry notes pdf in hindi medium,shivlal chemistry class 11 pdf download in hindi,class 11 chemistry chapter 4 notes pdf download in hindi medium,ncert 11 chemistry book in hindi pdf download,class 11 chemistry chapter 2 notes pdf download in hindi medium,class 11 chemistry chapter 1 notes pdf download in hindi medium,vikram hap chemistry notes pdf download class 11 in hindi,class 11 chemistry handwritten notes pdf in hindi .
रासायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना
- प्रस्तुत लेख के अंतर्गत हम रसायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना पाठ को पूरी तरह अध्ययन करेंगे। एवं इस पाठ में कई सिद्धांत और अन्य महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिन पर वार्षिक परीक्षाओं में प्रश्न आने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए आप सभी students इस पाठ के सभी बिंदुओं को अच्छे से पढ़ें।
रासायनिक आबंधन की लुईस अवधारणा
- तत्वों की रासायनिक प्रकृति एवं संयोजकता उन तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पर निर्भर करती है। तत्वों के बाह्य कोश को संयोजकता कोश कहते हैं। एवं बाह्य कोश के इलेक्ट्रॉनों को संयोजकता इलेक्ट्रॉन (valence electron in Hindi) कहते हैं। चूंकि किसी अणु के बनने में परमाणुओं के केवल बाह्य कोश के इलेक्ट्रॉन ही भाग लेते हैं।
- अमेरिकी वैज्ञानिक जी. एन. लुईस ने परमाणु में संयोजकता इलेक्ट्रॉनों को निरूपित करने के लिए एक सरल संकेतनों को प्रस्तुत किया जिन्हें लुईस प्रतीक कहते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जिन तत्वों की बाह्यतम कोश में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं। वह रासायनिक रूप से निष्क्रिय हो जाते हैं। अर्थात अक्रिय गैस होते हैं।
- हाइड्रोजन आबंध, वांडरवाल्स बलों की तुलना में दुर्बल होता है।
- सहसंयोजी यौगिक आयनित नहीं होते हैं। अतः यह विलयन या गलित अवस्था में विद्युत के कुचालक होते हैं।
- PCl5 में sp3d संकरण होता है। जिसकी आकृति त्रिकोणीय द्विपिरामिडी होती है।
रासायनिक बंध और रासायनिक समीकरण Notes PDF
************
General Science Questions and Answers in Hindi
1 . वायु का दाब जैसे – जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
2 . गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है ।
( a ) गैसीकरण
( b ) उर्ध्वपातन
( c ) संघनन
( d ) जमना
Click to show/hide
3 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है :
( a ) द्रवणांक
( b ) क्वथनांक
( c ) क्रान्तिक ताप
( d ) क्रान्तिक बिन्दु
Click to show/hide
4 . पदार्थ के कणों को एक – साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है ।
( a ) अंतरा – अणुक स्थान
( b ) बंधन
( c ) अंतरा – आणुक बल
( d ) नाभिकीय बल
Click to show/hide
5 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है , कहलाती है :
( a ) वाष्पन
( b ) विसरण
( c ) संघनन
( d ) द्रवण
Click to show/hide
6 . निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
( a ) द्रव्यमान और आयतन
( b ) तापक्रम और दाब
( c ) घनत्व और संपीड्यता
( d ) ठोस , द्रव और गैस
Click to show/hide
7 . पदार्थ के कण :
( a ) अतिसूक्ष्म होते है
( b ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
( c ) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
( d ) इनमें सभी
Click to show/hide
8 . पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पांच
( d ) छ :
Click to show/hide
9 . निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) घनत्व
( b ) संपीड्यता
( c ) तरंग धैर्य
( d ) विसरण
Click to show/hide
10. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
Answer :- ????
इनको भी जरुर Download करे :-
- ध्वनि और तरंगें Notes PDF Download
- कार्य और उर्जा Notes PDF Download
- मात्रक & विमा Notes PDF Download
- द्रव्यमान, वजन और घनत्व Notes PDF Download
- विद्युत धारा Notes PDF Download
- विद्युत नोट्स PDF Download
- प्रकाश विद्युत प्रभाव Notes PDF Download
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !