structure of matter and molecules Questions in Hindi PDF
,परमाणु संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf download,structure of atom class 11 questions and answers pdf,structure of atom class 11 ncert pdf download,परमाणु की संरचना mcq,atomic structure class 11 pdf notes,atomic structure pdf notes,परमाणु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न,advanced atomic structure pdf .
(matter in hindi) पदार्थ या द्रव्य
- (matter in hindi) पदार्थ या द्रव्य : विज्ञान में पदार्थ या द्रव्य उस वस्तु को कहते है जो कुछ न कुछ स्थान घेरती है और जिसका कुछ न कुछ द्रव्यमान अवश्य होता है।
- याद रखिये यहाँ किसी वस्तु के स्थान घेरने से तात्पर्य है उस वस्तु का आयतन अर्थात उस वस्तु का कुछ न कुछ आयतन अवश्य होता है।
इसी प्रकार उस वस्तु के द्रव्यमान से तात्पर्य है उसका भार (वजन) , अर्थात उस वस्तु में कुछ न कुछ भार अवश्य विद्यमान रहता है।
अत: वह वस्तु जिसका आयतन और भार दोनों होते है वह पदार्थ या द्रव्य कहलाती है। - उदाहरण : हम हमारे चारों तरफ जो भी चीज देखते है जैसे किताब , पेन , टेबल , कुर्सी आदि सभी का कुछ न कुछ भार अवश्य होता है और इनका आयतन भी होता है इसलिए ये सभी पदार्थ या द्रव्य के उदाहरण है।
- याद रखिये कि यहाँ आयतन और द्रव्यमान अलग अलग वस्तुओं का अलग अलग हो सकता है लेकिन चाहे उसका आयतन और भार कितना भी कम या ज्यादा क्यों न हो उसे पदार्थ और द्रव्य ही कहा जाता है।
- जब किसी वस्तु का आयतन अधिक होता है तो वह अधिक स्थान घेरती है और यदि वस्तु का द्रव्यमान अधिक है तो इसका भार अधिक होगा।
- माना गया कि पदार्थ और ऊर्जा दोनों अलग अलग है और दोनों में आपस में कोई सम्बन्ध नहीं होता है अर्थात आपस में दोनों को परिवर्तित नहीं किया सकता है।
- प्रारम्भ में यह माना गया कि ऊर्जा की तरह पदार्थ भी अविनाशी होता है अर्थात जैसे ऊर्जा को न तो नष्ट किया जा सकता है और न ही उत्पन्न किया जा सकता है ठीक इसी प्रकार पदार्थ या द्रव्य को भी अविनाशी माना गया अर्थात प्रारंभ में यह माना गया कि पदार्थ को न तो नष्ट किया जा सकता है और न ही उत्पन्न किया जा सकता है और इसलिए उस समय पदार्थ के लिए पदार्थ की अविनाशिता का नियम दिया गया था।
- लेकिन बाद में महान वैज्ञानिक आइन्स्टीन ने यह पाया कि ऊर्जा और पदार्थ को आपस में एक दूसरे के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है अर्थात ऊर्जा को पदार्थ में बदला जा सकता है और पदार्थ को ऊर्जा में बदला जा सकता है , और पदार्थ और ऊर्जा में आपस में इस परिवर्तन को आइन्स्टीन ने E=m*c2 समीकरण द्वारा व्यक्त किया जिसे हम आइंस्टीन की ऊर्जा समीकरण कहते है।
यहाँ इस समीकरण में E = ऊर्जा है और m = पदार्थ का द्रव्यमान और c = प्रकाश का वेग है , c का मान 3.00 × 108 m/s होता है।
पदार्थ या द्रव्य के गुण या गुणधर्म या विशेषताएं
- पदार्थ के कण बहुत ही छोटे छोटे होते है।
- पदार्थ या द्रव्य के कणों के मध्य में कुछ खाली जगह या रिक्त स्थान पाया जाता है।
- पदार्थ के कण लगातार गतिशील रहते है अर्थात पदार्थ के कण हमेशा लगातार गति करते रहते है।
- पदार्थ के कणों के मध्य आपस में आकर्षण पाया जाता है अर्थात इसके कण आपस में एक दूसरे को आकर्षित करते रहते है।
पदार्थ की संरचना एवं अणु Q-A PDF
************
General Science Questions and Answers in Hindi
1 . वायु का दाब जैसे – जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
2 . गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है ।
( a ) गैसीकरण
( b ) उर्ध्वपातन
( c ) संघनन
( d ) जमना
Click to show/hide
3 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है :
( a ) द्रवणांक
( b ) क्वथनांक
( c ) क्रान्तिक ताप
( d ) क्रान्तिक बिन्दु
Click to show/hide
4 . पदार्थ के कणों को एक – साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है ।
( a ) अंतरा – अणुक स्थान
( b ) बंधन
( c ) अंतरा – आणुक बल
( d ) नाभिकीय बल
Click to show/hide
5 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है , कहलाती है :
( a ) वाष्पन
( b ) विसरण
( c ) संघनन
( d ) द्रवण
Click to show/hide
6 . निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
( a ) द्रव्यमान और आयतन
( b ) तापक्रम और दाब
( c ) घनत्व और संपीड्यता
( d ) ठोस , द्रव और गैस
Click to show/hide
7 . पदार्थ के कण :
( a ) अतिसूक्ष्म होते है
( b ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
( c ) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
( d ) इनमें सभी
Click to show/hide
8 . पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पांच
( d ) छ :
Click to show/hide
9 . निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) घनत्व
( b ) संपीड्यता
( c ) तरंग धैर्य
( d ) विसरण
Click to show/hide
10. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
Answer :- ????
इनको भी जरुर Download करे :-
- ध्वनि और तरंगें Notes PDF Download
- कार्य और उर्जा Notes PDF Download
- मात्रक & विमा Notes PDF Download
- द्रव्यमान, वजन और घनत्व Notes PDF Download
- विद्युत धारा Notes PDF Download
- विद्युत नोट्स PDF Download
- प्रकाश विद्युत प्रभाव Notes PDF Download
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !