Computer Networking Questions-Answers in Hindi PDF
computer network mcq with answers pdf,computer networking questions and answers pdf,network is the term used for a group of नेटवर्क एक शब्द है जिसका उपयोग के समूह के लिए किया जाता है,osi model in hindi,सूचनाओं को संप्रेषित करने के दो इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण के नाम लिखिए,बेसिक कंप्यूटर क्वेश्चन एंड आंसर,बेसिक कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट,top 40 computer gk for cgvyapam exam टॉप 40 कंप्यूटर .
कंप्यूटर नेटवर्क क्या है | Computer Network Kya hai|
- आज हर एक इंसान नेटवर्क से जुड़ा हुआ है| आज आधे से अधिक टेक्निकल work जो भी हम कंप्यूटर या फिर किसी भी मशीन डिवाइस से कर सकते हैं उनमें नेटवर्क काम आता है|
- without नेटवर्क हम एक भी टेक्निकल वर्क नहीं कर सकते हैं | ना ही किसी को मैसेज सेंड कर सकते हैं और ना ही किसी को कॉल कर सकते हैं, और ना ही गूगल में सर्च करके कोई भी वेब पेज एक्सेस कर सकते है|
- आज हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या में नेटवर्क बहुत काम आता है| मैसेज सेंड करने ,कॉल करने से लेकर बड़े-बड़े काम, जैसे Payment, Transaction आदि में भी नेटवर्क ही काम करता है, बिना नेटवर्क के हम इन कामों को नहीं कर सकते हैं|
Difference Between Network And Networking In Hindi
- नेटवर्क का यूज करके ही हम अपने दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं और उनमें डाटा शेयर कर सकते हैं इसे ही कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है|
- जब दो या दो से अधिक विभिन्न कंप्यूटर हार्डवेयर को आपस में वायर से या वायरलेस तरीके से जुड़ जाता है ताकि उनके बीच में डाटा को शेयर किया जा सके तो इसे ही नेटवर्क कहते हैं|
- इन सभी कंप्यूटर हार्डवेयर को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया को ही नेटवर्किंग कहा जाता है जिसमें विभिन्न कंप्यूटर्स को नेटवर्क के लिए आपस में जोड़ना उनका रखरखाव करना नेटवर्क से संबंधित कमियों को दूर करना आदि शामिल है|
- दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए उनमें केबलिंग की जाती है जिनमें आमतौर पर इसके लिए Ethernet Cable या Optical Fiber Cable का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही साथ हम Wireless यानी रेडियो तरंगों के द्वारा भी अपने कंप्यूटर को आपस में जोड़ सकते हैं|
[हिन्दी] Computer Networks MCQ [Free Hindi PDF]
Computer {कम्प्यूटर} Notes PDF :- Click Here
1. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?
(A) ब्राउजर
(B) लिंक
(C) प्रिन्टर
(D) सर्च इंजन
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) फ्लैश ड्राइव
(C) DVD
(D) की-बोर्ड
Click to show/hide
3. कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
(C) कम्प्यूटर सरकिट्री
(D) हयूमन ब्रेन
Click to show/hide
4. एक निवल कितने बिटों के बराबर होता है?
(A) 16
(B) 32
(C)4
(D) 8
Click to show/hide
5. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन-सा है?
(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) सुपर कम्प्यू टर
Click to show/hide
6, पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(A) लॉगिंग ऑफ
(B) कोल्ड बुटिंग
(C) शट डाउन
(D) वार्म बटिंग
Click to show/hide
7. निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनीटर
(B) CPU
(C) CD-ROM
(D) फ्लॉपी डिस्क
Click to show/hide
8. निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल
(B) प्रिन्टर ड्राइवर
(C) आपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट
Click to show/hide
9. निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं है?
(A) पावर प्वाइण्ट
(B) इनबॉक्स
(C) सेंडर
(D) रिसीवर
Click to show/hide
10. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?
(A) गैदरिंग
(B) अपलोडिंग
(C) इनपुटिंग
(D) डाउनलोडिंग
Answer :- ????
इनको भी जरुर Download करे :-
- Gk Notes PDF
- General Knowledge PDF
- General Science PDF
- Current Affiars PDF
- Maths & Reasoning PDF
- E-Book PDF
- One Liner Gk Questions PDF
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !