Reasoning Puzzle Test PDF in hindi
पहेली परीक्षण ( Puzzle Test )
- इस परीक्षा में बौद्धिक उलझन के प्रश्न पूछे जाते है प्रत्येक प्रश्न के पीछे एक बौद्धिक तर्क होता है ये प्रश्न किसी नियम से नहीं बल्कि स्वयं की मानसिक योग्यता से हल किये जाते है तथा प्रत्येक प्रश्न को हल करने का एक अलग तर्क होता है।
उदाहरण. श्री और श्रीमती गोपाल के 3 पुत्रियाँ है। प्रत्येक पुत्री का एक |भाई भी है। तो इस परिवार में कुल कितने सदस्य हैं ?
Puzzle Testएक भाई अपने सभी बहिनों का भाई होता है अतः श्री गोपाल के परिवार में सदस्य की संख्या निम्न प्रकार से है :
श्री गोपाल + श्रीमती गोपाल + 3 पुत्रियां +1 पुत्र अतः कुल 6 सदस्य हुए।
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न
1. एक अजायबघर में कुछ हिरन व कुछ तोते हैं। उनके 200 सिर तथा 580 पैर है, तो बताओं कितने तोते है ?
(a) 199 (b) 110
(c) 195 (d) 129
Click to show/hide
Answer = B
2. एक बाड़े में कुछ खरगोश व कुछ मुर्गे हैं। यदि उनके सिर गिनते हैं तो 50 होते हैं तथा पैर गिनते हैं तो 184, बताओ मुर्गे कितने हैं|
(a) 42 (b) 8
(c) 40 (d) 10
Click to show/hide
Answer = B
3. एक पिंजरे में कुछ खरगोश व कुछ तोते हैं। उनके 20 सिर तथा 48 पाँव है, तो बताओं कितने खरगोश और कितने तोते है ?
(a) 4,16 (b) 16,4
(c)12,8 (d)9,12
Click to show/hide
Answer = A
4. एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां और कुछ गायें है उनके 48 सिर तथा 140 पाँव है, तो बताओं मुर्गियां कितनी है ?
(a) 22 (b) 23
(c) 24 (d) 26
Click to show/hide
Answer = D
5. एक बाड़े में कुछ मोर व कुछ हिरन हैं यदि पैर गिनते हैं तो 100 होते हैं तथा उनके सिर 40 हैं, बताओ हिरन कितने हैं?
(a) 30 (b) 10
(c) 28 (d) 12
Click to show/hide
Answer = B
6. एक जंगल में कुछ भालू व मोर है। यदि उनके पैर गिनते हैं तो 100 होते हैं तथा सिर 30 तो बताओ भालू कितने हैं
(a) 10 (b) 20
(c) 5 (d) 25
Click to show/hide
Answer = B
7. एक चिड़ियाघर में कुछ शेर व तोते है। यदि उनके पैर गिनते हैं तो 200 होते हैं तथा सिर 60 तो बताओ तोते कितने हैं
(a) 50 (b) 10
(c) 40 (d) 20
Click to show/hide
Answer = D
8. एक मैदान में कुल बतख और बकरे हैं। कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं। बतखों की संख्या कितनी हैं?
(A) 42 (B) 30
(C) 32 (D) 47
Click to show/hide
Answer = A
9. किसी बाड़े में कुछ खरगोश एवं कबूतर रखे गये हैं, जिनकी पैरों की संख्या कुल 224 हैं, जबकि सिरों की संख्या 90 है। बताएँ कि इस बाड़े में रखे गये कबूतरों की संख्या कितनी हैं?
(A) 22 (B) 58
(C) 68 (D) 75
Click to show/hide
Answer = C
10. एक चिड़ियाघर में हिरन और मोर हैं। सिर गिनने पर वे 80 हैं। उनकी टाँगों की संख्या 200 है। मोर कितने हैं?
(A) 20 (B) 60
(C)50 (D) 30
Click to show/hide
Answer = B
puzzle question with answer in hindi pdf
*****************