Reasoning Group Analysis PDF Download
समूह विश्लेषण ( Group Analysis )
- इनमें छोटा-बड़ा, हल्का-भारी, कम-ज्यादा, सस्ता-महंगा, गरीब-अमीर, काला-गोरा, वरीष्ठ-कनिष्ठ, दायाँ-बायाँ आदि दो विपरित गुणों पर आधारित प्रश्न होते है। इन्हे कागज मे एक तरफ एक गुण तथा दुसरी तरफ दूसरा गुण लिखकर व्यक्तियों, शहरों या वस्तुओं की व्यवस्था करनी चाहिए।
उदाहरण. राम के बैंक खाते में गोपाल से अधिक धनराशि है, परन्तु मोहन से कम है। अकबर के खाते में अर्जुन से कम राशि है, परन्तु राम से अधिक है। यदि मोहन के खाते में अकबर से कम राशि हां तो सबसे अधिक धनवान कौन है ?
(a) अर्जुन (b) अकबर
(c) मोहन (d) गोपाल
Click to show/hide
अधिाक – अर्जुन > अकबर > मोहन > राम > गोपाल → कम
बहुगुणो (दो, तीन या चार गुणों) पर आधारित प्रश्न- इनमें गुणों के आधार पर व्यक्तियों का समुच्यय या व्यक्तियों के आधार पर गुणों का समुच्यय बनाकर उत्तर की घोषणा आसानी से की जा सकती है।
उदाहरण . तीन मित्र सिनेमा जाने की योजना बनाते हैं। अवधेश कहता है ‘मैं केवल शक्रवार. शनिवार और सोमवार को खाली हैं’. ललित कहता है | मैं केवल बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खाली हूँ’। मनीष कहता है ‘मै केवल सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को खाली हूँ। निम्नलिखित में से किस दिन तीनों साथ – साथ सिनेमा देखने जा सकते हैं।
(a) शनिवार (b) शुक्रवार
(c) सोमवार (d) रविवार
Click to show/hide
चूकि शुक्रवार को तीनों खाली रहते है, अतः इसी दिन तीनों एक साथ सिनेमा देखने जा सकते है।
प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न
1. A,B,C,D और E पाँच बच्चे हैं। इनमें B,Eसे लम्बा है, किन्तु Aसे छोटा है। A,Cसे छोटा है, पर D से लम्बा है, जबकि D, B से लम्बा है। यदि सभी बच्चों को एक पंक्ति में लम्बाई घटते क्रम के अनुसार खड़ा किया जाए, तो लम्बाई के अनुसार चौथे नम्बर पर कौन होगा?
(a)A (b) E
(C) D (d) B
Click to show/hide
2. A, B से छोटा है लेकिन Cसे लम्बा है, D,A से छोटा है लेकिन c से लम्बा है, E, B से छोटा है लेकिन A से लम्बा है। सबसे छोटा व्यक्ति कौन है ?
(a) B (b) C
(c) A (d) D
Click to show/hide
3. S,K,M,A,R पाँच मित्र हैं। लम्बाई में s, Kसे छोटा है लेकिन Rसे लम्बा है। Mसबसे लम्बा है। ‘A’ लम्बाई में Kसे थोड़ा सा कम है और s से थोड़ा सा लम्बा है। यह बताइए कि वह कौन सा व्यक्ति है। जिससे दो व्यक्ति लम्बे हैं और दो व्यक्ति छोटे हैं ?
(a) R (b) S
(C) (d) A
Click to show/hide
4. ABसे बड़ा है परन्तु Cसे छोटा है। DEसे छोटा है परन्तु Aसे बड़ा है। यदि C,Dसे छोटा हो तो सबसे बड़ा कौन है?
(a)A (b) c
(c)D (d)E
Click to show/hide
5. सचिन, कपिल से लम्बा है। अमर, प्रभात से लम्बा है परन्तु कपिल जितना लम्बा नहीं है। प्रबोध, सचिन से लम्बा है तो इनमें से सबसे छोटा कौन है ?
(a) प्रभात (b) कपिल
(c) सचिन (d) अमर
Click to show/hide
6. नगीना, पुष्पा से लम्बी है परन्तु मनीषा जितनी लम्बी नहीं है। रामा, नमीता से लम्बी है परन्तु पुष्पा जितनी लम्बी नहीं है। सबसे लम्बी कौन है ?
(a) मनीषा (b) पुष्पा
(c) नमीता (d) नगीना
Click to show/hide
7. पांच गांव में से भुंगारका, अकबरपुर की अपेक्षा छोटा है, नंगली, सिमली की अपेक्षा बड़ा है तथा भुगारका, मूलोदी से बड़ा है परन्तु इतना बड़ा नहीं है जितना सिमली अकबरपुर से बड़ा है, सबसे बड़ा गाँव कौन सा है ?
(a) नंगली (b) अकबरपुर
(c) सिमली (d) मूलोदी
Click to show/hide
8. A,B,C,D और आपस में मित्र हैं। A, B से छोटा है, परन्तु इसे लम्बा है। सबसे लम्बा है। D,Bसे छोटा है और Aसे थोड़ा लम्बा है सबसे छोटा कौन है।
(a)A (b)B
(c)E (d)D
Click to show/hide
9. देशबन्धु श्री निवास से छोटा है, लेकिन रणबीर से बड़ा है, मनोज, श्रीनिवास से बड़ा है, किन्तु अभिनव से छोटा है। अंजलि, अभिनव से छोटी है, लेकिन देशबन्धु से बड़ी है। बताइए इनमे सबसे छोटा / छोटी कौन है?
(a) देशबन्धु (b) अंजलि
(c) सुशील (d) रणबीर
Click to show/hide
10. पाँच मित्रों में मोहित, सतीश से लम्बा है परन्तु जयन्त जितना लम्बा नहीं है। जयन्त, शंकर एवं मनीष से लम्बा है। शंकर सतीश से छोटा है परन्तु सबसे छोटे से लम्बा है तो ऊचाईयों के अवरोही क्रम में चौथा कौन है ?
(a) मोहित (b) सतीश
(c) मनीष (d) none
Click to show/hide
Analytical reasoning in hindi pdf
*****************