Number System Notes in Hindi PDF
संख्या पद्धति (Number System in Hindi) से सम्बन्धित परीक्षाओं में पीछे जाने वाले सामान्य प्रश्न जैसे – संख्या पद्धति के सूत्र, pdf downloadm, संख्या पद्धति के प्रकार, संख्या पद्धति के सभी सूत्र, sankhya paddhati in hindi pdf, संख्या प्रणाली गणित, sankhya paddhati formula, सबसे बड़ी प्राकृतिक संख्या, पूर्ण संख्या किसे कहते हैं, क्या सभी प्राकृतिक संख्या पूर्ण संख्या है, प्राकृत संख्या किसे कहते हैं परिभाषा, प्राकृत संख्या किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए, प्रत्येक प्राकृतिक संख्या एक पूर्ण संख्या होती है, 1 से 100 तक अभाज्य संख्या, सह अभाज्य संख्या किसे कहते है, अभाज्य संख्या निकालने का फार्मूला, 1 से 500 तक अभाज्य संख्या, संपूर्ण संख्या भाज्य अभाज्य संख्या, विषम अभाज्य संख्या, पूर्ण संख्याएँ कक्षा 6, पूर्ण संख्या प्राकृतिक संख्या, प्राकृत संख्या और पूर्ण संख्या, प्राकृतिक और पूर्ण संख्या, प्राकृत और पूर्ण संख्या, पूर्ण संख्या के नियम,पूर्ण संख्या के गुण, संख्या पद्धति पर आधारित प्रश्न, योग, अंतर और गुणा पर आधारित प्रश्न, क्रमागत संख्याओं पर आधारित प्रश्न, विभाज्यता पर आधारित प्रश्न PDF, स्थानीय मान के प्रश्न, अभाज्य गुणनखंड के प्रश्न, शेषफल पर आधारित प्रश्न PDF आदि के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानकारी मिलेगी ।
Number System परिभाषाएं :-
- प्राकृत संख्याएँ (Natural Numbers): वस्तुओं को गिनने के लिए जिन संख्याओं का प्रयोग किया जाता है, उन्हें गणन संख्याएँ या ‘प्राकृत संख्याएँ’ कहते हैं।
जैसे- 1, 2, 3, 4, 5,6,7, . . . . - पूर्ण संख्याएँ (Whole Numbers): प्राकृत संख्याओं में शून्य को मिलाने पर जो संख्याएँ प्राप्त होती हैं उन्हें ‘पूर्ण संख्याएँ’ कहते हैं।
जैसे- 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, . . . . - पूर्णांक संख्याएँ (Integers):प्राकृत संख्याओं में शून्य एवं ऋणात्मक संख्याओं को मिलाने पर जो संख्याएँ प्राप्त होती हैं, उन्हें ‘पूर्णांक संख्याएँ’ कहते हैं।
जैसे- -3, -2, -1, 0, 1, 2, 3, . . . . - सम संख्याएँ (Even Numbers): वे संख्याएँ जो 2 से पूर्णतः विभाजित होती हैं उन्हें ‘सम संख्याएँ’ कहते हैं।
जैसे – 2, 4, 6, 8, . . . - विषम संख्याएँ (Odd Numbers) : वे संख्याएँ जो 2 से पूर्णतः विभाजित नहीं होती हैं उन्हें ‘विषम संख्याएँ ’ कहते हैं।
- अभाज्य संख्याएँ (Prime Numbers): वे संख्याएँ जो स्वयं और 1 के अलावा अन्य किसी संख्या से विभक्त नहीं होती हैं उन्हें ‘अभाज्य संख्याएँ’ कहते हैं।
जैसे- 2, 3, 7, 11, 13, 17 ……….
नोट -‘1’ न तो अभाज्य संख्या है और न ही भाज्य संख्या - भाज्य संख्याएँ (Composite Numbers): वे संख्याएँ जो स्वयं और 1 के अलावा अन्य किसी संख्या से पूर्णतः विभक्त हो जाती हैं ,उन्हें ‘भाज्य संख्याएँ ’ कहते हैं।
संख्या पद्धति (Number System) | PDF Download
Maths Questions in Hindi
1 . किसी परीक्षा में 62 प्रतिशत छात्र हिन्दी में सफल होते है जबकि 44 प्रतिशत छात्र अंग्रेजी में सफल होते है। यदि 36 छात्र दोनों ही विषयों में सफल होते है तो कुल अंको कितना होगा?
(A). 450
(B). 600
(C). 660
(D). 720
Click to show/hide
2 . एक वस्तु का विक्रय मूल्य 24रू. है। यदि उसका क्रय मूल्य और हानि प्रतिशत समान हो, तो वस्तु का हानि प्रतिशत ज्ञात करो?
(A). 30 प्रतिशत
(B). 40 प्रतिशत
(C). 60 प्रतिशत
(D). 40 प्रतिशत या 60 प्रतिशत
Click to show/hide
3 . एक वस्तु का विक्रय मूल्य 96रू. है। यदि उसका क्रय मूल्य तथा लाभ प्रतिशत समान हो तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करो?
(A). 60रू.
(B). 80रू.
(C). 56रू.
(D). 68रू.
Click to show/hide
4 . एक वस्तु का मूल्य 360रू. में बेचने पर उसे 10 प्रतिशत हानि होती है। यदि उसे 20 प्रतिशत लाभ कमाना है तो वस्तु को कितने रू. में बेचेगा?
(A). 420रू.
(B). 440रू.
(C). 460रू.
(D). 480रू.
Click to show/hide
5 . किसी वस्त का क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य का अनुपात 25:29 हो, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात करो?
(A). 9 प्रतिशत
(B). 8 प्रतिशत
(C). 16 प्रतिशत
(D). 25 प्रतिशत
Answer :- ???
इनको भी जरुर Download करे :-
- Gk Notes PDF
- General Knowledge PDF
- General Science PDF
- Current Affiars PDF
- Maths & Reasoning PDF
- E-Book PDF
- One Liner Gk Questions PDF
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !