प्रिंटर क्या हैं उसके प्रकार
प्रिण्टर्स (Printers)
- प्रिण्टर्स एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त डेटा और सुचना को किसी कागज (हार्ड कॉपी) पर प्रिण्ट करने के लिए करते हैं यह ब्लैक और हाइट (Black & white) के साथ-साथ कलर डॉक्यूमेण्ट भी प्रिण्ट कर सकता है। किसी प्रिण्टर की गति कैरेक्टर प्रति सेकण्ड (Character Per| Second-CPS) में, लाइन प्रति मिनट (Line Per MinuteLPM) में और पेजेज प्रति मिनट (Pages Per Minute-PPM)| में, मापी जाती है। किसी प्रिण्टर की क्वालिटी डॉट्स प्रति इंच (Dots Per Inch (DPI)) में मापी जाती हैं। अर्थात पेपर पर एक इंच में जितने ज्यादा से ज्यादा बिन्दु होगें, प्रिण्टिंग उतनी ही अच्छी होगी।
प्रिण्टर को दो भागों में बाँटा गया हैं –
- (i) इम्पैक्ट प्रिण्टर (Impact Printer)
- (ii)नॉन-इम्पैक्ट प्रिण्टर (Non-Impact Printer)
(i) इम्पैक्ट प्रिण्ट (Impact Printer)
- यह प्रिण्टर टाइपराटर की तरह कार्य करता है। इसमें अक्षर छापने के लिए छोटे-छोटे पिन या हैमर्स होते है।इन पिनों पर अक्षर बने होते हैं। ये पिन स्याही से लगे हुए रिबन (Ribbon) और उसके बाद पेपर पर प्रहार करते हैं, जिससे अक्षर पेपर पर छप जाते है। इम्पैक्ट प्रिण्टर एक बार में एक कैरेक्टर या एक लाइन प्रिण्ट कर सकता है। इस प्रकार के प्रिण्टर ज्यादा अच्छी क्वालिटी की प्रिण्टिंग नहीं करते हैं। ये प्रिण्टर दसरे प्रिण्टरर्स की तलना में सस्ते होते है। और प्रिण्टिंग के दौरान आवाज अधिक करते है। इसलिए इनका उपयोग कम होता हैं इम्पैक्ट प्रिण्टर को निम्न प्रकार विभक्त किया गया है
(A)Character Printer
(a) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot Matrix Printer – (DMP)):
- इस प्रिन्टर के प्रिन्टहैड में अनेक पिनों (Pins)का एक मैट्रिक्स (Matrix) होता है। प्रत्येक पिन के रिबन व कागज पर प्रहार से एक बिन्दु (Dot) बनता है। अनेक डॉट्स मिलकर करेक्टर बनाते हैं। प्रिन्ट हैड में 7, 9, 14, 18, या 24 पिनों का ऊर्ध्वाधर समूह होता है। पिनों की संख्या जिनती अधिक होती है, प्रिन्टिंग उतनी ही आकर्षक होती है। डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर्स की गति 30 से 600 करेक्टर प्रति सैकण्ड (Character Per Second – CPS) होती है। इनमें ठोस मदा अक्षर (Solid Fonts)नहीं होने के कारण ये विभिन्न आकार, प्रकार एवं भाषा करेक्टर छाप सकते हैं इनसे ग्राफ, चाटर्स आदि भी बनाए जा सकते हैं
(b) डेजी व्हील प्रिन्टर (Daisy Wheel Printer):
- यह प्रिन्टर डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर से अधिक स्पष्ट आउटपुट देता है। यह सॉलिड फॉन्टस् वाला प्रिन्टर है। इसका प्रिन्ट हैडप्लास्टिक से निर्मित एक गोल चक्र (Wheel) के रूप में होता है, जिसकी आकृति डेजी (गलु बहार) के पुष्प जैसी होती है। इसी कारण इसे डेजी व्हील (Daisy Wheel)नाम दिया गया है। चक्र में पुष्प की पंखुड़ियों के समान अनेक तानें (Spokes)होती हैं तथा प्रत्येक तान पर एक करक्टर का ठोस फोन्ट उभरा रहता है। चक्र कागज की क्षैतिज दिशा में गति करता है जब छपने योग्य करेक्टर का स्पोक प्रिन्ट पोजिशन पर आता है तो एक छोटा हथौड़ा (Hammer) स्पोक पर प्रहार करता है जिससे उस पर उभरा फॉन्ट कागज पर छप जाता है। छपाई के लिए चक्र और कागज के बीच में रिबन होता है। डेजी व्हील प्रिन्टर एक धीमी गति का प्रिन्टर है। इसकी छापने की गति प्रायः 90 CPS होती है। किन्तु इसके आउटपुट की स्पष्टता उच्च कोटि की होती है।
(B) Line Printer
(a)चैन प्रिन्टर (Chain Printer):
- इस प्रिन्टर में धातु से निर्मित निश्चित गति से घूमनेवाली एक चैन होती हैं जिसे प्रिन्ट चैन (Print Chain) कहते हैं। चैन में करेक्टर होते हैं। चैन की प्रत्येक कडी (Link) में एक करेक्टर का फॉन्ट होता है। चैन क्षैतिज (Horizontally)चलती है तथा काग़ज चैन के सापेक्ष ऊर्ध्वाधर (Vertically) चलता है। जिस स्थान पर कोई करेक्टर प्रिन्ट होना होता है उस स्थान पर हथोड़े (Hammer)का प्रहार होता है जिससे करक्टर कागज पर छप जाता है। इस प्रिन्टर से पूरी पंक्ति (लाइन) एक साथ छपती है। यह एक उच्च कोटि का प्रिन्टर है।इसके छापने की गति 300 से 3000 लाइन प्रति मिनट है।
(b) बैण्ड प्रिन्टर (Band Printer):
- यह प्रिन्टर चैन प्रिन्टर के समान ही होता है। इस प्रिन्टर में चैन के स्थान पर स्टील का बैण्ड होता है। शेष छपाई प्रक्रिया चैन प्रिन्टर के समान होती है।
(c) ड्रम प्रिन्टर (Drum Printer):
- इस प्रिन्टर में एक बलेनाकार आकृति का तेज घूमने वाला ड्रम (Drum) लगा होता है जिसकी सतह पर करेक्टर लगे रहते हैं। जब ड्रम घूमता है तो तीव्र गति के हथौड़े (Hammer) द्वारा छापे जाने वाले करेक्टर पर प्रहार किया जाता है जिससे वह करेक्टर कागज पर छप जाता है। ड्रम के प्रत्येक घूर्णन में एक पंक्ति (Line)छपती है। यह भी एक उच्च गति का प्रिन्टर है।
इनको भी जरुर Download करे :-
Gk Notes PDF |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
Current Affiars PDF |
Maths & Reasoning PDF |
E-Book PDF |
Top 100 Gk Questions PDF |
Note :– दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !